पहले टी20 मैच के बाद भारत पर धोखेबाजी का आरोप लगा है. कहा ये जा रहा है कि रविन्द्र जडेजा की हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई. पर बहाना बनाकर उन्होंने खुद को मैच से बाहर कर लिया. चूँकि, मिचेल स्टार्क की गेंद उनके सिर पर भी लगी थी. बावजूद इसके कोई फिजियो मैदान पर नहीं आया. और उन्होने दो चौके भी लगाए. पारी खत्म होने के बाद रविन्द्र जडेजा ने खुद को मैच से बाहर कर लिया. और उनकी जगह कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर चहल खेले. जिन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. इस मुकाबले के बाद कई खिलाड़ियों ने चहल के खिलाए जाने पर विरोध किया और समर्थन भी किया.
#GautamGambhir #Chahal #RavindraJadeja